Monday, January 4, 2010

SAVE THE WATER

मै देस के सभी नागरिको से प्रर्थना करता हू की देशित में जल को बचाए क्योकि पानी ईस्वर द्वारा प्रदत्त एक अमूल्य

कृति है जो मानव जीवन के लिए बहुत ही अवश्यक और महत्वपूर्ण है । देस के सभी नागरिको का यह कर्तव्य है की पानी से बचाए ।
जैसे :- सहरों में मोटर द्वारा टंकियों में पानी स्टोर किया जाता है लेकिन मैंने अधिकंस्ता ये पाया है की लोग पानी भरने के लिए मोटर चला देते है और टंकी भर जाने के बाद भी मोटर बंद नहीं करते है जिसके कारण पानी घंटो बहता रहता है जो की किसी उपयोग में नहीं आता है ।
मैंने अधिकतर ये देखा है की लोग जमीन से निकले शुद्ध पानी को घंटो तक रबड़ द्वारा जमीं पर छिडकते रहते है यह बंद होना चाहिए ।
मैंने पाया की देस की अधिकतर फैक्ट्रियों में पानी की भरी खपत होती है और बेवजह पानी नष्ट किया जाता है इसका शभी लोगो को विरोध करना चाहिए ।

पानी उपयोग सभी लोगो को अवस्यक्तानुसार करना चाहिए आवस्यकता से अधिक पानी का प्रयोग करना पानी का दुरपयोग करना है ।
पानी का दुरपयोग होने वाली मुख्य जगहे :-
- छोटे बड़े होटलों में ।
- घरो में लगी टंकियों के भर जाने पर ।
- सरकारी नालो के फटने या खुले होने पर ।
- बर्फ बनाने वाली फैक्ट्रियों में।
-
सरकारी तथा प्राइवेट स्कुल कालेज विस्वविध्यालायो में ।
- सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में।

-

No comments:

Post a Comment